.

मेहनगर : सुबह टहलने निकले व्यापारी को गोली मार आभूषण लूटे

आज़मगढ़: आज़मगढ़ जिले के मेहनगर थाने के पिलखुआ गावँ के पास आज लुटेरों ने एक घटना को अंजाम दे दिया । सुबह टहलते वक्त लुटेरों ने एक कबाड़  व्यापारी को गोली मार दी और शरीर में पहने सोने की जंजीर, अंगूठी सहित लगभग दो लाख का आभूषण  छीन लिया । बाइक सवार हथियारबंद लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये । घायल व्यापारी राधेश्याम दुबे को आज़मगढ़ जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है  । उनकी जांघ  में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार थाना मेहनगर के पिलखुआ गावँ निवासी राधेश्याम दूबे शादी समारोह में सम्मलित होने आये थे और सुबह टहलने के लिए निकले थे की अचानक बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और गले में मोटी सोने की चैन छीनने लगे प्रतिरोध करने पर बदमाशो ने उनके जांघ में गोली मार दी और चेन और अंगूठी छीन ली । उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया जहां हालात गंभीर देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया । इस घटना से क्षेत्र में टहलने वालो में दहशत है । घायल राधेश्याम का मुंबई में कबाड़ी का व्यवसाय बताया जा रहा है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment