आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के बरामदपुर पुलिया के पास रविवार की देर रात को महिला ग्राम प्रधान अपने पति के साथ माहुल क्षेत्र में गई हुई थी। कार्य होने के बाद वह बाइक से वापस घर जा रही थी की तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश और बोलेरो में सवार लोगो ने फायरिंग कर दिया। जिससें प्रधान घबरा गई और किसी तरह बीच बचाव कर सीधे अहरौला थाने गई और घटनाक्रम बताई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी विभा श्रीवास्तव पत्नी धीरज रविवार की देर शाम को अपने पति के साथ अहरौला गई हुई थी। अहरौला से माहुल के लिए चली गई। वहा कार्य होने के बाद वापस घर के लिए निकल पड़ी। जैसे ही बरामदपुर के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक पर सवार और दूसरा बोलेरो में सवार लोगो ने फायरिंग कर दिया। जिससें प्रधान घबरा गई। और शोर मचाने पर वाहन सवार भाग निकले। पीड़िता ने अहरौला थाने में पहुंच कर तहरीर दिया और घटनाक्रम की जानकारी दी।
Blogger Comment
Facebook Comment