आजमगढ़: कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा एक विद्यालय के पास सोमवार की सुबह एक प्राईवेट लाइन मैन ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था कि जैसे ही उसने तार जोड़ने का कार्य किया कि तभी 11 हजार वोल्ट करेंट की चपेट में आ गया जिससें वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजन ने शव को लेकर आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व सीओ ने परिजन को समझा बुझा कर जांम समाप्त कराया और मुआवजा दिलवाने की बात कही। जानकारी के अनुसार कन्धरापुर थाना क्षेत्र के मद्धुपुर गांव निवासी मृतक बृजेश यादव 30 पुत्र बलराम सोमवार को सेहदा क्षेत्र के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के लिए शटडाउन लेकर चढ़ा। जैसे ही तार जोड़ने के लिए तार को स्पर्श किया तभी करेंट की चपेट में आ गया जिससें गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर चले गये और मुआवजा को लेकर आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग को चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अभी कुमार मिश्र व सीआें सदर सचिदानन्द ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और सहायता दिलाने की बात कही। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया। मृतक के पास एक पुत्र है। दो भाइयों में तीसरे नम्बर पर थ। बृजेश अनवरगंज बाइक रिपेयरिंग की दूकान खोल रखा था।
Blogger Comment
Facebook Comment