देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर धराग निवासिनी सुनीता प्रजापति अपने दो बच्चों गौरव और खुशी के साथ सोमवार को तहसील परिसर के बगल में रोती नजर आई। जिसे देखकर दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर उसे सांत्वना देते रहे। जानकारी के मुताबिक सुनीता प्रजापति की शादी विगत लगभग 18 वर्ष पहले माधोपुर धराग निवासी चंदन प्रजापति से हुई थी जो कि वर्तमान में दूसरी शादी कर चुका है। सुनीता ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व चंदन प्रजापति घर से गया तब से वापस नहीं आया मैं । जब भी ससुराल माधवपुर धरांग जाती हूं ससुर द्वारा मारपीट कर घर से भगा दिया जाता है कहा जाता है चंदन नहीं है और तुम्हारा यहां कोई काम नहीं है। लेकिन गांव वालों ने बताया कि अभी पिछले साल ही चंदन आया हुआ था। काफी विनती करने पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में मेरे ससुर वंश नारायण ने कहा कि तुम आकर यहां रहो मैं तुम्हें कुछ जमीन दे देता हूं और तुम अपने बच्चों के साथ अपना जीवन यापन करो लेकिन वह भी नहीं दिया। देवगांव कोतवाली में भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन मेरी एक नहीं सुनी गई। अब मैं दो बच्चों के साथ कहां जाऊं कितने दिन पिता के घर रहूं। यह कह कर वह रोती रही। पास में खड़े लोग समझाते रहे लेकिन उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे साथ में बच्चे भी रो रहे थे। बच्चों को देख सभी का दिल द्रवित हो रहा था। सुनीता ने सोमवार को भी उप जिलाधिकारी लालगंज जैनेंद्र सिंह से प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Blogger Comment
Facebook Comment