.

मुबारकपुर रोजा इफ्तार: हिन्दु मुस्लिम हमेशा भाई रहें है और रहेंगे -इन्द्रेश कुमार

शाहगढ़/आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मुहल्ला कटरा में सोमवार को शाम एक भव्य  रोजा इफतार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रोजेदारों के अलावा सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर हिन्दु-मुस्लिम भाईचारगी की एक मिसाल पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय कार्यकारीणी के सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम हमेशा से भाई रहे हैं और आगे भी रहेंगे। धर्म अलग अलग भले हों,  उस परम पिता परमेश्वर को ही मानने व पूजने का का तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बताया है कि दुनिया में एक लाख 24 हजार पैगम्बर आये, सभी  ने अपने अपने तरीके से अच्छाई की ओर सभी को बुलाया। रोजा इफतार में दीनु जायसवाल, राजेश सिंह, अखिलेश मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मण मौर्या, दुर्गेश सिंह, हाजी रहमान अंसारी, परवेज आजमी, नईमुद्दीन, विशाल उर्फ मोनू, मुहम्मद नसीम अंसारी आदि सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन मुहम्मद सद्दाम अंसारी ने किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment