.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली , 03 फरार


आज़मगढ़ : आज़मगढ़ पुलिस को आज सुबह उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब 15 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश वैभव यादव उर्फ छोटू को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से वैभव यादव घायल है उसे पैर में गोलियां लगी है ,उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर देख वाराणसी रेफेर कर दिया गया है । हालांकि बदमाशो की गोली से एक विजय यादव नामक एक सिपाही भी घायल है पर वह खतरे में नहीं है ।  पुलिस ने बदमाश के  पास से एक बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी ,पुलिस की जबाबी कार्रवाई में वैभव को गोली लगी और उसके साथी तीन बदमाश फरार हो गये । पुलिस के अनुसार घायल वैभव के ऊपर दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है । इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल है । इन दोनो को मंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहाँ से बदमाश को रेफेर कर दिया गया  । वैभव शहर कोतवाली के कोलघाट मुहल्ले का निवासी है। डी60 गैंग के सरगना वैभव यादव के उपर पूर्वान्चल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है और पुलिस को इसकों काफी दिनों से तलाश थी। हलाकि पूर्व में कई बार यह पुलिस टीम के हत्थे चढ़ने से बचता रहा   पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया की 2 मोटर साइकिल पर 4 अपराधी सवार थे जो आज भोर में करीव 4 बजे मऊ जनपद के चिरयाकोट थाना क्षेत्र के रास्ते से आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र में प्रवेश किये । पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी बाइक को रोकना चाहा पर वह पुलिस दल पर फायरिंग कर दिये और भागने लगे । पुलिस ने उनका पीछा कर घेरेबंदी की और जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी । हालांकि एक सवाल जरूर रहा की इतनी घेरेबंदी के बाद तीन अन्य बदमाश फरार कैसे हो गये । ये मुठभेड़ तरवां थाना क्षेत्र के परमानपुर से देवगांव रोड पर हुयी । पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि डी-16 गैंग आजमगढ़ में सालो से रजिस्टर्ड है इस गैंग का मुख्या सरगना बिजनौर जेल में बंद है और वैभव द्वारा इस गैंग का संचालन किया जा रहा था। इस गैंग द्वारा पेट्रोल पंप और शराब की दुकान में हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।  


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment