आजमगढ़ : भोर में हुयी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अपराधी और उसके फरार साथियों का आपराधिक इतिहास खंगाल डाला। पुलिस के अनुसार यह गिरोह डी - 16 नाम से जाना जाता है और लूट और हत्या इनका पेशा रहा है। घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की मंगलवार की भोर में जनपद स्तर पर वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक तरवाॅ को खरिहानी चौराहे पर चेकिंग के दौरान चिरैयाकोट रोड की ओर से दो मोटरसाईकिल पर चार बदमाश आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किये जाने पर पकडे जाने के डर से पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए परमानपुर की ओर भागने लगे जिसपर प्रभारीनिरीक्षक तरवाॅ द्वारा पुलिस बल के साथ पीछा किया जाने लगा अभियुक्त मुख्य मार्ग छोडकर पल्हना की तरफ भागने लगे नवरसिया गाॅव के पास प्रभारीनिरीक्षक तरवाॅ व देवगाॅव मय पुलिस फोर्स द्वारा दोनो तरफ से घिर जाने पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें देवगाॅव के आरक्षी विनय यादव को गोली लगी तथा तरवाॅ के सरकारी वाहन में गोली लगी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त वैभव उर्फ छोटू यादव पुत्र हरिराम यादव, निवासी-बागेश्वर नगर, थाना-कोतवाली, आजमगढ़ को तीन गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु ठभ्न् वाराणसी ट्रामा सेन्टर भेजा गया तथा उसके अन्य तीन साथी मौका पाकर फरार हो गये। उपरोक्त अभियुक्त वैभव छोटू यादव पुत्र हरिराम यादव, निवासी-बागेश्वर नगर, थाना-कोतवाली, जनपद-आजमगढ़ द्वारा पहली लूट की घटना वर्ष-2013 में मध्य प्रदेश में की गई थी जिसमें इसकी मां द्वारा न्यायपालिका के कर्मचारियों को मिलाकर पुलिस टीम के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर दबाव बनाया गया जिससे इसको प्रोत्साहन मिला और इसके द्वारा लगातार अपराध कारित किया जाने लगा, वर्ष 2014 में वर्तमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर व तत्कालीन एएसपी के गनर आरक्षी रजनीश सिंह के ऊपर अपने साथी सचिन पाण्डेय के साथ मिलकर फायरिंग किया गया जिसमें उक्त आरक्षी गंभीर रुप से घायल हुआ था एवं उसकी आंत को काट कर निकालना पडा। हाल ही में इसके द्वारा थाना जहानागंज के अंतर्गत चक्रपानपुर पेट्रोल पंप पर साथियों के साथ मिलकर लूट करते समय पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार कर मौके पर ही हत्या कर दिया गया था एवं कुछ दिवस पूर्व थाना देवगांव के लालगंज बाईपास पर एक व्यापारी को कार रोककर इसके व उसके साथियों द्वारा 5 लाख रुपए की लूट कारित किया गया। थाना देवगांव के ही देशी शराब की दुकान में घुसकर उसके सेल्समैन को लूट कर मौके पर ही गोली मार कर हत्या कर दिया गया एवं तरवां थाना क्षेत्रान्र्तगत एक स्वर्ण व्यापारी से दुकान में घुसकर साथियों के साथ मिलकर लूट किया गया था इसी क्रम में सरायमीर में उपरोक्त अभियुक्त तथा उसके साथियों द्वारा सुपारी लेकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। उपरोक्त अभियुक्त माफिया गैंग डी-16 का मुख्य सक्रिय सदस्य है उक्त गिरफ्तार अभियुक्त 15 हजार रूपये को इनामिया था, इसके मुख्य साथी सचिन पाण्डेय के जेल जाने के पश्चात पूरे गैंग का संचालन इसके द्वारा किया जा रहा था। पंजीकृत अभियोग 1. मु.अ.स. 104/17 धारा 307 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़। 2. मु.अ.स. 105/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-तरवाॅ, आजमगढ़। 3. मु.अ.स. 106/17 धारा 41/411 भा.द.वि., थाना-तरवाॅ, आजमगढ़। गिरफ्तार अभियुक्त 1. वैभव उर्फ छोटू यादव पुत्र हरिराम यादव, निवासी-बागेश्वर नगर, थाना-कोतवाली,आजमगढ़। फरार अभियुक्त 1. राकेश सरोज पुत्र चेनई सरोज, निवासी-भगवानपुर, गोपालपुर, थाना-मेंहनगर, आजमगढ़। 2. श्याम जी पासी पुत्र श्याम लाल पासी, निवासी-जीयनपुर, थाना-जीयनपुर, आजमगढ़। 3. राहुल यादव पुत्र रामजन्म यादव, निवासी-राधे का पुरा, थाना-महाराजगंज, आजमगढ़। बरामदगी 1. एक अद्द पिस्टल (9 एमएम) 2. दो जिन्दा कारतूस (9 एमएम) 3. दो अद्द मोबाईल फोन 4. एक अद्द पल्सर (काले रंग की)
Blogger Comment
Facebook Comment