आज़मगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में अवैध कब्जों/अतिक्रमण के सम्बन्ध में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा सिचांई विभाग, आवास विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, बेसिक शिक्षा, वन विभाग, नगर पालिका आदि विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारी अवैध कब्जों/अतिक्रमण की सूची अतिशीघ्र तैयार कर लें तथा जिन विभागों की भूमि पर कोई अवैध कब्जा नही है तो वे इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद में चकरोड, नाली, तालाब, पोखरी, कब्रिस्तान तथा सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा अतिक्रमण हटाने तथा अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही के दौरान ग्राम प्रधान तथा अन्य क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। जिससे जनपद के भूमि विवादों का शीघ्र तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सम्भव हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment