आज़मगढ़ : जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा रा0कृ0वि0 योजना अन्तर्गत अमरूद बाग स्थापना, फूलो की खेती, मसाला मिर्च की खेती, पी0एम0के0एस0वाई0 अन्तर्गत ड्रिप/स्प्रिंकलर स्थापना, पान विकास योजना, औद्योगिक विकास योजना (एस0सी0पी0) के अन्तर्गत समस्त कार्यक्रमों का क्रियान्यवन डी0वी0टी0 के माध्यम से किया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए कृषक बन्धु को कृषि विभाग की बेवसाइट upagriculture.com पर रजिस्ट्रेशन करा लें, जो कृषक पूर्व में पंजीकृत है, उन्हे पुनः पंजीकरण की आवश्यकता नही है। कृषि विभाग की बेवसाइट पर पंजीकृत कृषक अपना पंजीकरण दिनांक 25 जून 2017 तक करा सकते है, पंजीकरण तिथि से तीन दिवस के भीतर जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ खतौनी, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटो कापी, पहचान के रूप में केवल आधार कार्ड उपलब्ध कराना होगा। उन्होने बताया कि क्रय की रसीद/बिल साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने पर सम्बन्धित कार्यक्रम के सत्यापन उपरान्त अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से कृषकों के खाते में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी। योजनान्तर्गत इच्छुक कृषक जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ एवं क्षेत्रीय प्रभारियों से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Blogger Comment
Facebook Comment