आजमगढ़: नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्मृतिशेष गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव की 7वीं पुण्यतिथि श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थल कुर्मी टोला पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य दीनानाथ लाल श्रीवास्तव व संचालन गीतकार वैभव वर्मा ने किया। श्रद्धाजंलि सभा में मौजूद स्व0 श्रीवास्तव के बड़े भाई व पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक डा0 आरएन श्रीवास्तव, अनुज राकेश कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव आदि ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पुण्यतिथि कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य दीनानाथ लाल श्रीवास्तव ने कहा कि स्व0 श्रीवास्तव के कार्य और उनका सरल स्वभाव ही उनकी पहचान थी, आज सात वर्ष बीतने के बाद भी आजमगढ़ की जनता उन्हें भूल नहीं सकी, जब भी आजमगढ के विकास की बात होती है उनका नाम सबसे पहले लिया जाता है। डा0 अशोक श्रीवास्तव ने कहाकि पूर्व अध्यक्ष स्व0 श्रीवास्तव द्वारा नगर के विकास के कार्यो के अलावा समाज के प्रति किये गये कार्य अनुकरणीय है और आज समाज का वो तबका जिसके लिए वे सदैव संघर्षरत रहे, आज वो वर्ग खुद को उपेक्षित व असहाय महसूस करता है। कानपुर से आयी सरिता सोनी ने लोगों को बताया कि बचपन में विषम परिस्थितियों के कारण जब मेरी पढ़ाई आर्थिक कमी के कारण रूक रही थी तो उस समय गिरीश चाचा ने मेरी पढ़ाई का पूरा भार खुद ले लियां। सात वर्ष पूर्व जब ईश्वर ने उन्हें हमसे छीन लिया तो हनी भईया ने मुझसे कहा कि आज डैडी नहीं है लेकिन तुम्हारी पढ़ाई नहीं रूकेगीं, आज चाचा और हनी भईया की देन है कि मैं खुद समर्थ हूं और कानपुर में नौकरी कर अपने परिवार को मजबूती प्रदान कर रही हूं। मैने उन्हीं से सीखा है कि जीवन में जिसकी हो सके उसकी मदद करना चाहिए। डा0 अफजल ईनाम ने कहा कि स्व0 गिरीश श्रीवास्तव हमेशा जरूरतमंदों की मदद किया करते थे और कभी इसका जिक्र भी किसी से नहीं करते थे, जो उनके बड़प्पन को दर्शाता है। आज उनके न होने से हर क्षेत्र में प्रयास करने वाली नई पीढ़ी खुद को अभिभावक विहीन मानती है। अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए उनके पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव ने कहा कि जब मैं लोगों को डैडी की तारिफ करते सुनता हूं तो मेरे अंदर एक ऊर्जा का संचार होता है और मुझे ये एहसास होता है कि मुझे डैडी के सपनो को साकार करना है ताकि किसी भाई-बहन की पढ़ाई आर्थिक अभाव के कारण कभी रूके नहीं। पुण्यतिथि समारोह के अंत में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने आंगतुकों के प्रति आभार जताया। श्रद्धाजंलि देने वालों मे डा अफजल, शाह शमीम, डा अशोक श्रीवास्तव बयासी, बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, विनोद चौहान, हरिश्चन्द्र गौतम, श्रीमती विद्या चौधरी, डा सलमान, डा जी वर्मा, के एन लाल एडवोकेट, विवेक श्रीवास्तव मोनी, शिवम श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment