.

रमजान माह और ईद त्यौहार पर बेहतर वय्व्वस्था को डीएम ने दिए निर्देश

आज़मगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रभूषण सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों को रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि 26/27 जून 2017 को ईदउलफितर का त्यौहार मनाया जाना सम्भावित है। अतः सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस अवसर पर जो समस्याएं उत्तेजना, उपद्र्रव अशांति का कारण बनती है। उन पर अंकुश लगाते हुए ईदउलफितर के पूर्व ईदगाहों एवं संवेदनशील स्थानों का पहले से ही निरीक्षण कर लें तथा यह भी सुनिश्चित करे कि ईदगाहों या इस हेतु निर्धारित मस्जिदों की भूमि पर अन्य किसी प्रकार का अनाधिकृत कब्जा तो नही है तथा रास्तें में कोई बाधा उत्पन्न नही की गयी है। इसके साथ ही ईदगाहों की साफ-सफाई आदि के प्रबन्ध हेतु नगर पालिका तथा सम्बन्धित ईकाईयों का सहयोग प्राप्त करें। साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के साथ भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित व्यवस्था करते हुए त्यौहारों को कुशलतापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment