आज़मगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में बाढ़ नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता (सिचाई) दीपक कुमार को तहसील सगड़ी में घाघरा नदी द्वारा किए जाने वाले कटान को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि घाघरा के तटबन्धों की मरम्मत कराते हुए सुरक्षा सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी दें। अधि0 अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एस0के0 गोरे को जिलाधिकारी ने तटबन्धों से सम्बन्धित सड़क की मरम्मत कराने तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीके सिंह को पशुओं में टीकाकरण शीघ्र कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जन-धन की हानि नही होनी चाहिए। यदि ऐसी कोई घटना सामने आती है तो सम्बन्धित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, उप जिलाधिकारी सगड़ी राजीव रंजन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment