आजमगढ़: जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों के विकास के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सामुदायिक शौचालय, इण्टरनेट व्यवस्था, आंगनवाड़ी सेन्टर, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस योजना के सम्बन्ध में बजट उपलब्ध हो गया है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा जिस कार्य हेतु बजट उपलब्ध नही हुआ है उसके सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीके सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment