रानी की सराय/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के चकखैरूल्लाह गांव में काली स्थल को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये। नजाकत भाप मौके पर पहुचे प्रशासन ने सीमाकंन कराने के आदेश दे दिए जिसके बाद मामला शांत हुआ। उक्त गांव में मुख्य मार्ग से सटे ही भाग में पुराने पेड के नीचे ही ग्रामीण काली माता का स्थान मान काफी लम्बे समय से पूजन करते चले आ रहे है। इस स्थान को लेकर लम्बे समय से जदोजहद चल रही है। रविवार को गांव में खबर फैली की काली स्थान वहा से हटाकर दूसरे जगह कर दिया गया है। इस खबर के बाद चौहान बस्ती के लोग मौके पर जुट गये। मौके पर बाद विवाद बढने लगा की सूचना पाकर सीओ नगर पुलिस बल के साथ वहां पहुचे और दोनों पक्षों से वार्ता कर मौके का सीमांकन कराने का आदेश देकर मामले को शांत कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment