.

मुबारकपुर:समाधान दिवस पर आला अधिकारियों ने जनसमस्याओं सुंना व निस्तारण किया

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त नीलम अहलावत, पुलिस उप महानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा संयुक्त रूप से थाना मुबारकपुर में समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याओं की सुनवाई तथा निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने नगर पालिका मुबारकपुर के अधि0 अधिकारी कृष्ण मुरारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिक्षेत्र में आने वाली दुकानों के आवंटन में  नियमों का पूर्णतः अनुपालन किया जाय तथा किसी भी स्थिति में अनियमितता बर्दाश्त नही की जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारित करें। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त लेखपाल भूमि विवाद से सम्बन्धित रजिस्टर तैयार करें तथा गठित टास्क फोर्स के साथ जाकर विवादों का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि अधिकतर मामलें भूमि विवाद से सम्बन्धित है, अतः भूमि विवादों के निस्तारण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जायेगें। खनन सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के साथ कोई समझौता नही किया जायेगा तथा अवैध खनन के मामलें मे त्वरित कार्यवाही की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment