आजमगढ़: मंडलीय जिला अस्पताल परिसर अब सीसी कैमरे की जद में रहेगा। इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा कवायद शुरु कर दी गई है। अस्पताल के मुख्य भवन में शीघ्र ही सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन उमड़ने वाली मरीजों की भीड़ का लाभ उठाते हुए चोर उचक्के भी सक्रिय रहते हैं। आए दिन अस्पताल परिसर से बाइक, साइकिल, मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ कर दिए जाने की घटनाएं प्रकाश में आती है। वहीँ चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अक्सर मरीजों के परिजनों द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हो रही थीं। जिसको लेकर अस्पताल स्टाफ बारबार सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे। ऐसे में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरा लगाए जाने के संबंध में शासन स्तर से पत्राचार किया गया था। शासन के निर्देश पर अब अस्पताल परिसर में जगह-जगह सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इस संबंध में अस्पताल के एसआईसी डाक्टर जीएल केसरवानी ने गुरुवार को बताया कि जिला अस्पताल के मुख्य भवन को ध्यान में रखते हुए सीसी कैमरा लगाए जाने वाले स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। शीघ्र ही अस्पताल परिसर खुफिया कैमरे की जद में हो जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment