.

सीएमओ सभागार में विश्व तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान की हुयी गोष्ठी

आजमगढ़। विश्व तम्बाकू निषेध जागरूकता अभियान  के तीसरे दिन तम्बाकू विकास के लिए खतरा है, विषय के गोष्ठी सीएमओ सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी मुख्य अतिथि इन्दिरा जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष एवं गोष्ठी की अध्यक्षता डा0 श्रीकान्त तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने की। गोष्ठी को सम्बोधित करतेहुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगो को ना सिर्फ तम्बाकू सेवन से उपजने वाले शारीरिक खतरों की ओर आगाह किया बल्कि परिवार के उजडने की भी  बात कही, उन्होने कहा आज नशा को नियन्त्रित करना हमारे समाज की सबसे बडी चुनौती बनती जा रही है, नशा उस उम्र के लोग सबसे ज्यादा कर रहे हैं  ंजिनसे युवा भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद है, उन्होंने चिन्ता प्रकट की जहा आज दुनिया की सबसे बडा युवा वर्ग भारत मे है।  वही 15 से 35 वर्ग का युवा नशे की सबसे ज्यादा गिरफ्त मे भी है, हमे इसे दूर करना होगा, डा0 तिवारी ने संगोष्ठी में आये हुए जनपद के सभी अतिमहत्वपूर्ण स्वैछिक संगठनों का आभार व्यक्त किया कि वे इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी को अपनी सहभागिता दशार्ये। गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्षा ने इस गंभीर  समस्या से निपटने हेतु विशेष रूप से महिलाओं को आगे आने की बात कही, उन्होने गोष्ठी मे उपस्थित अनेक महिला संगठनों के भागीदारी पर अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नशा उन्मूलन में महिलाऐ बड़-चढ़ कर हिस्सा ले तो निश्चित रूप से समाज को नशामुक्ति से शीघ्र ही सफलता मिल जायेगी।  संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अनेक महत्वपूर्ण वक्ताओं ने विशेष सुझाव दिये जिनमें अपरमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 परवेज अख्तर, डा0 विनय यादव, प्रवीण सिंह, व्यापारमण्डल से संत प्रसादअग्रवाल, युधिष्ठिरदूबे, महिलासंगठनों से अल्का सिंह, पूनमतिवारी, पूनम सिंह, , गायत्री समाज, स्वर्णकारसमाज, संगोष्ठी में अनेक महत्वपूर्ण लोगउपस्थित हुए जिनमेंअपरमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वाई0के0 राय, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0पी0 गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिलाप्रबन्धनइकाई के अधिकारीगण एवंअन्य लोग उपस्थित हुए, कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी ने की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment