.

सीओ ने अवैध खनन पर मारा छापा, मौके से दो जेसीबी व चार ट्रैक्टर बरामद, हड़कंप

मुबारकपुर / आजमगढ़ : जावेद हसन अंसारी : -मुबारकपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात क्षेत्राधिकारी सदर सच्चिदानंद ने अवैध खनन कर रही दो जे सी बी मशीन व चार ट्रेक्टर ट्राली को थाने लाकर सीज़ कर दिया जिससे अवैध खनन करने व कराने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है । बता दें कि जे सी बी द्वारा रात हो रहे अवैध खनन के मामले को आजमगढ़ लाइव संवाददाता जावेद हसन ने प्रमुखता से उठाया था जिसको संज्ञान में लेते हुये गुरुवार की ही रात क्षेत्राधिकारी सदर सच्चिदानंद ने मुबारकपुर क्षेत्र में रात में छापेमारी कर दो जे सी बी और चार ट्रेक्टर ट्राली को मौके से पकड़ा और थाने लाकर सीज़ कर दिया । जिससे अवैध खनन करने वालों में हड़कम्प मंच गया है। वहीं जनता ने इस कार्य करने पर सीओ सदर सच्चिदानन्द की जमकर प्रशंसा की है। ज्ञात होकि मुबारकपुर थाना पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन होता आ रहा है इस के बदले थाना पुलिस को मोटी रकम प्राप्त हो जाती है इसी को खत्म करने के उद्देश्य से गुरुवार की रात अचानक सीओ सदर सच्चिदानन्द ने छापा मारी कर सब के होश उड़ गये ताबड़ तोड़ छापे मारी में जब तक अवैध खनन करने वाले कुछ समझ पाते कि तब तक सीओ सदर ने जब्त कर लिए । सीओ सदर ने कहाकि किसी भी कीमत पर अवैध खनन नही होने दिया जायेगा इस में जो लिप्त मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment