आजमगढ़: शनिवार को सी0बी0एस0ई0 कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर अध्याापकों एवं छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। परीक्षाफल को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया क्योंकि यह मीठा फल इन सभी लोगों के कठोर श्रम एवं लगन का परिणाम होता है। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के परीक्षाफल में जहाँ 48 छात्रों ने 10 सी0जी0पी0ए0 प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया वही 11 छात्रों ने 9.8 सी0जी0पी0ए0 प्राप्तकर सफलता की श्रेष्ठतम ऊँचाई को छूने का प्रयास करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की, इसी क्रम में 9 छात्रों ने 9.6 सी0जी0पी0ए0 प्राप्त किया। इसी क्रम में 9.0 से लेकर 9.4 तक सी0जी0पी0ए0 प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 37 रही। परीक्षा परिणाम को देखकर छात्र आपस में भी एक-दूसरे से गले मिलकर बधाईंयाँ देते दिखे। वहीँ बच्चों की मेहनत का सुखद परिणाम देखकर शिक्षकों और अभिभावकों के चेहरे खिले हुए थे। उनकी प्रसन्नता देखने लायक थी। सभी ने मिलकर करतल ध्वनि के साथ अपनी प्रसन्नता जाहिर की, तथा एक-दूसरे को मिठाईंयाँ खिलाई। अभिभावको ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रशांत चन्द्रा तथा प्रधानाचार्य श्री निलेश श्रीवास्तव को दिया, जिनके कुशल प्रबंधन तथा स्पष्ट दिशानिर्देशन में योग्य अध्यापकों ने अपने कठोर श्रम से छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुँचने में सहायता की। इसके लिए अभिभावकों ने प्रधानाचार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कृतज्ञता जताई। विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रशांत चन्द्रा तथा प्रधानाचार्य ने अध्यापकों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी क्योंकि बिना उनके सहयोग के ऐसा संभव नहीं था। उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए अपने भावी जीवन में इसी तरह ऊँचाईयों को छूते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करते रहने का आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में उन्होंने छात्रों की सफलता की मुख्य कड़ी के रूप में अभिभावकों की महत्ता को रेखांकित करते हुए उन्हें भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आवासीय प्रबंधक श्री प्रद्युम्न जायसवाल, श्री अनिरूद्ध जायसवाल, कोआर्डिनेटर तरणी श्रीवास्तव, रूबी बानों, मंजू राय, के.पी. यादव, इन्द्रेश मौर्या, अरून कुमार यादव, प्रतिभा वर्मा, राफिया नाहिद, युद्धवीर सिंह, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, आर0पी0 यादव, लीसान पटनायक आदि अध्यापक गण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment