आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 के मध्य अभियान चलाया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा भारतीय नागरिकों में मतदान सम्बन्धी जागरूकता के साथ-साथ मतदाता सूची में पंजीकरण तथा मृत निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची से हटाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 09 जुलाई और 23 जुलाई 2017 को विशेष अभियान के अन्तर्गत कैम्प लगाये जायेगें। जिनमें बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई जायेगी तथा नये मतदाताओं का नाम प्रारूप-6 के माध्यम से मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अभियान अवधि के भीतर किन्ही दो दिवसों में सरकारी एवं निजी शिक्षा संस्थानों में विशेष शिविर के माध्यम से 18 से 21 आयुवर्ग के युवाओं को मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूक किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment