आजमगढ़/लखनऊ :: प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान से मिलकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश ने आज़मगढ़ में बड़ा मण्डलीय स्टेडियम,स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने के लिए मांगपत्र सौंपा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री व पूर्व अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान से उ०प्र० सचिवालय में मिलकर आज़मगढ़ में एक बड़ा मण्डलीय स्टेडियम, प्रचलित खेलों का स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स होस्टल ,मार्शल आर्ट्स एकेडमी, एक बॉक्सिंग रिंग का निर्माण आज़मगढ़ में कराने का ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय खेल मंत्री जी ने मुझे अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप(पेंसिक सिलाट) में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दिया तथा मैंने उनसे उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को "स्वास्थ्य बीमा" की सुविधा प्रदान करने का सुझाव ज्ञापन के रूप में सौंपा साथ ही उसमें आज़मगढ़ के लिए एक बड़ा मण्डलीय स्टेडियम, प्रचलित खेलों का स्पोर्ट्स कॉलेज, स्पोर्ट्स हॉस्टल,आज़मगढ़ में मार्शल आर्ट्स एकेडमी, एक बॉक्सिंग रिंग के निर्माण तथा आज़मगढ़ में कुश्ती, क्रिकेट,फुटबाल,हॉकी,कबड्ड़ी, बैडमिंटन,एथलेटिक्स सहित सभी खेलों के लिए उचित सुविधा प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसे उन्होंने तुरंत खेल निदेशक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेश कर दिया। लगभग सभी मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने आश्वाशन दिया है। सूरज प्रकाश ने कहा कि भाजयुमो प्रदेश में सरकार बनने के बाद से जनपदवासियों को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुँचाने के लिए प्रयासरत है तथा आगे भी जनकल्याणकारी कार्य करती रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment