आजमगढ़ : आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र में पवित्र रिश्ते कलंकित करने वाली एक घटना में एक कलयुगी बेटे ने भरपेट भोजन मांगने पर अपनी मां का पैर ही तोड़ डाला। घायल मां की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुटौली गांव में शुक्रवार की रात भोजन मांगने से नाराज बेटे ने मां को लाठी से पीटकर उसका दाहिना पैर तोड़ दिया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला अंचला (66) पत्नी स्व. अंबिका सिंह है। वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुटौली गांव की रहने वाली हैं। जिला अस्पताल में भर्ती वृद्ध महिला ने बताया कि उसका बेटा और बहू भरपेट भोजन नहीं देते थे । इससे तंग आकर अंचला ने कहा कि यदि भरपेट भोजन नहीं दोगे तो मैं अपने हिस्से की जमीन बेच दूंगी। मां की इसी बात से नाराज बेटे ने लाठी से पीटकर उसे घायल कर दिया। इस दौरान वृद्धा का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है। किसी तरह गांव वालों की मदद से अंचला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment