आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया मोड़ पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे पिकअप वाहन के धक्के से साइकिल सवार 60 वर्षीय खाद व्यवसायी की मौत हो गई। क्षेत्र के हरैया ग्राम निवासी इंद्रासन यादव (60) पुत्र सत्यदेव क्षेत्र के सठियांव बाजार में खाद का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। गांव के पास स्थित मोड़ पर मुर्गा ढोने वाले पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में मृत व्यवसायी के घर कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment