.

समाजवादी पेंशन योजना का होगा सत्यापन, गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर एफआईआर हो -ड़ीएम

आज़मगढ़  -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समाजवादी पेंशन  योजना के अन्तर्गत जनपद के लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन किया जा रहा है। समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों के 506 ऐसे खाते पाये गये है जिनमें अलग-अलग बैंक खातों के आधार पर एक ही नाम के लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे है, 481 ऐसे लाभार्थी चिन्हित किए गये है जो अलग-अलग नामों से एक ही खाते में लाभ प्राप्त कर रहे है तथा समाजवादी पेंशन एवं विधवा पेंशन के रूप में दोहरा लाभ प्राप्त करने वाले 22 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने पेंशन योजनाओं में पायी गयी अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाते हुए सत्यापन सम्बन्धी प्रक्रिया के जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी को अनियमितताओं के सम्बन्ध में दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा यदि कोई लाभार्थी योजनाओं का लाभ गलत तरीके से प्राप्त कर रहा है तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराते हुए वसूली सम्बन्धी प्रक्रिया की जायेगी। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समाजवादी पेंशन के सत्यापन की प्रक्रिया दो चरणों में करायी जा रही है। प्रथम चरण में लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा आगंनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा जांच करायी जा रही है तथा इस सत्यापन के उपरान्त सत्यापित डाटा का 25 प्रतिशत सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली पेंशन योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेगें तथा इससे सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment