.

दीदारगंज किशोर हत्याकांड: हत्यारोपियों को 24 घंटे में ही पुलिस ने पकड़ा, भेजे गए जेल

आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर गांव में गुरूवार की सुबह पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें जमकर चले लाठी डंडे भी चलें थे और कई घायल हो गये। इस मारपीट की घटना में एक 15 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फिर हत्यारोपियों की तलाश में सरगर्मी से जुट गयी थी । शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चार आरोपियों को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने की जुगत में थे । इसका खुलासा नवागत एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज मीडिया में किया। बतादे कि निकासीपुर गांव निवासी बाकेलाल का पड़ोसी व पट्टीदार केदार यादव से 10 दिन पहले गांव में हुयी शादी में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया था तभी से दोनो पक्षो में रंजिश का माहौल था । गुरूवार की सुबह बाकेलाल का परिवार अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे कि तभी विरोधियों ने बाकेलाल के परिजनों पर हमला बोल दिया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में लाठी डंडे से प्रहार किया गया जिससें अभिषेक 15 पुत्र ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग उसे उपचार के लिए ले जाते की रास्ते में मौत हो गई। जबकि गंभीर घायलों में निर्मला 40 पत्नी ओमप्रकाश,ओमप्रकाश 45 पुत्र बाकेलाल,बाकेलाल 70 पुत्र स्व.बलजोर अस्पताल में भर्ती हैं । हमलावर पक्ष मौके से फरार हो चुका था , शुक्रवार की सुबह थानाध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिली की चारों आरोपी जनपद छोड़ कर भागने की फिराक में हैं। सूचना के आधार थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ सुघरपुर तिराहे के पास से चारो अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और मौके से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा भी बरामद कर लिया। एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों मे केदार यादव पुत्र कैबर,धनश्याम पुत्र केदार, राधेश्याम पुत्र केदार, राघवराम यादव उर्फ रद्यु पुत्र केदार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment