मेहनगर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील सभागार में सभी बीएलओ की बैठक शुक्रवार को एसडीएम जैनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी बीएलओ को बताया गया कि 18 से 21 वर्ष के सभी मतदाताओं को प्राथमिकता से उनका नाम निर्वाचक सूची से जोड़ा जाए और सभी बीएलओ घर घर जाकर फार्म 6 भर कर इस अभियान को सफल बनाए। साथ ही 9 और 23 जुलाई को विशेष अभियान चला कैम्प लगाकर मतदाताओं का नाम सूची से जोड़ा जाएगा। अन्त में बीएलओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 जून से 31 जुलाई तक मतदाता जागरूकता प्रचार अभियान चल रहा है। मीटिंग में उपस्थित तहसीलदार गजानन दुबे,निर्वाचन बाबू दिनेश चन्द चौधरी,वीआरसी रवीन्द्र यादव व सभी सुपर वाइजर उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment