रानी की सराय: आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के आंवक स्थित अवतिकापुरी आंवक पोखरे पर हुए अवैध कब्जे पर शुक्रवार को प्रशासन की नजर तिरछी हो गयी और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेसीबी मची से कब्जे को गिरा दिया गया । इस दौरान एसडीएम के अलावा पीएसी बल तैनात रही। कार्यवाही से पूरे गांव में हडकम्प सा मचा रहा। क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंवतिकापुरी के 84 बीघे के ऐतिहासिक पोखरे के एक हिस्से में जेसीबी से मिटटी पाट कर कब्जा किया जा रहा था। जबकि वहां स्थित मंदिर के कई हिस्से पहले से ही अवैध कब्जे में है।मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान नजमुलनिशा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस असहाय नजर आई और बैंरग वापस लौट आई। इधर आरोपी गांव का अशरफजमा पुत्र अब्दुल गफ्फार ने ग्राम प्रधान को धमकी ही दी। दूसरे दिन मामला मीडिया में आते ही जिला प्रशासन की तंद्रा भंग हुई और डीएम के निर्देश पर एसडीएम निजामाबाद सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खां, लेखपाल, कानूनगो पीएसी बल के साथ मौके पर पंहुचे और सीमांकन कराने के साथ ही अवैध कब्जे को जेसीबी से ढहवाना शुरू कर दिया। मौके पर ही कब्जे के आरोपी अशरफ को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। आंवक मंदिर के सामने वाले भाग पर हुए कब्जे को भी प्रशासन ने हटवाना शुरू कर दिया। कब्जे वाले भाग में आरोपी द्वारा विद्युत मोटर लगवाकर पानी निकाला जा रहा था इस पर मौके पर पहुचे बिजली विभाग ने भी जाचं कर कार्यवाही की। पूरी कार्यवाही के दौरान काफी हडकम्प मचा रहा। धार्मिक महत्व का यह प्रसिद्ध स्थल अवैध कब्जे से सिकुडता जा रहा था आज की कार्यवाही में ग्राम प्रधान के इस प्रयास से ग्रामीणो में प्रसन्नता है।
Blogger Comment
Facebook Comment