आजमगढ़। उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम ने बताया कि श्रम विभाग उ0प्र0 के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इनमें से प्रमुख योजना संत रविदास शिक्षा सहायता योजना है। जिसके अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको के दो बच्चों को कक्षा 01 से उच्चतर कक्षाओं तक निर्धारित दरों पर छात्रवृत्ति भुगतान किए जाने का प्राविधान है। उन्होने बताया कि इस योजना का शुभारम्भ 01 मई 2017 को मजदूर दिवस के अवसर पर किया गया है। उन्होने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के ऐसे बालक/बालिका जो किसी अन्य योजना में छात्रवृत्ति का लाभ नही ले रहे है इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील किया है कि वह योजना के अन्तर्गत कार्यालय उप श्रमायुक्त आजमगढ़ से आवेदन पत्र प्राप्त कर योजना का लाभ उठायें और जो निर्माण श्रमिक अभी तक पंजीकृत नही है वह तत्काल विभाग मे पंजीकृत कराते हुए योजना का लाभ ले सकते है।
Blogger Comment
Facebook Comment