आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद द्वारा कठवा पुल बहद ग्राम-गौसपुर, थाना-निजामाबाद, आजमगढ़ में समय करीब 03ः35 बजे प्रातः पुलिस मुठभेंड के दौरान माफिया गैंग डी-16 के कुख्यात बदमाश राहुल यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अद्द कट्टा 315 बोर, तीन अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अद्द खोखा कारतूस 315 बोर, एक अद्द मोटरसाईकिल (चोरी की) बरामद किया गया। अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामजन्म यादव देवारा जदीद, राधिकापुरा, थाना-महाराजगंज, आजमगढ़ का निवासी है। दिनांक-13.06.2017 को थाना तरवा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान हुयी मुठभेड़ में पुलिस पार्टी पर फायर करके भागने में सफल रहा था जिसमें इसका एक साथी वैभव उर्फ छोटू यादव पुत्र हरिराम यादव, निवासी-बागेश्वर नगर, थाना-कोतवाली,आजमगढ़ मुठभेड़ में घायल होने से गिरफ्तार हो गया था। अभियुक्त उपरोक्त राहुल यादव 12000 रूपये का इनामी अपराधी है तथा जनपद के विभिन्न थानों में इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी-देवारा जदीद, राधिकापुरा, थाना-महाराजगंज, आजमगढ़। बरामदगी एक अद्द कट्टा 315 बोर। तीन अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर। एक अद्द खोखा कारतूस 315 बोर। एक अद्द मोटरसाईकिल(चोरी की) पंजीकृत अभियोग मु.अ.स. 133/17 धारा 307 भा.द.वि., थाना-निजामाबाद। मु.अ.स. 134/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना-निजामाबाद। मु.अ.स. /17 धारा 41/411 भा.द.वि., थाना-निजामाबाद। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद मय पुलिस टीम
Blogger Comment
Facebook Comment