.

बरदह : सीने में चाक़ू घोंप युवक की हत्या, युवकों के सक्रियता से आरोपी पकड़ाया


बरदह : आजमगढ़: बारात से घर लौट रहे युवक के सीने में चाकू घोपकर गांव के ही एक युवक ने मौत के घाट उतार दिया। घटना का कारण दो दिन पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पेड़ पर छिप गया। उसके दोस्‍तों की मदद से पुलिस गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव में 15 जून को किसी बात को लेकर राजकुमार और रामचंद्र के परिवार में झगड़ा हो गया था। उस समय मामला शांत हो गया। शनिवार को गांव के ही रोहित पुत्र गिरधारी की शादी थी। राजकुमार का 18 वर्षीय पुत्र अरूण और रामचंद्र का 20 वर्षीय पुत्र मुकेश शादी में बारात जौनपुर गाए थे। बारात में किसी बात को लेकर अरूण और मुकेश में विवाद हो गया। इसके बाद मुकेश घर वापस आ गया। अरूण रविवार की सुबह बारात से वापस लौटा। अभी वह मुकेश के घर के सामने से गुजर रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे मुकेश ने अरूण के सीने में चाकू घोप दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फारार हो गया। घटना की जानकारी हाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का पिता चंडीगढ़ रहता है। मृतक तीन भाई बहनो मे सबसे बड़ा था और हाईस्कूल का छात्र था | मामले की जानकारी होने पर सीओ लालगंज सुकराम पाल तोमर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए। वहीं दूसरी तरफ अरूण के दोस्‍त विनय, अश्वनी, रवि  आरोपी की तलाश में जुटे रहे। तीनों नाबालिगों को भरोसा था कि वह इतनी जल्‍दी दूर नहीं भाग पाएगा। वे आरोपी की तलाश में जुट गए। जब वे उसे ढूंढते हुए नहर के किनारे पहुंचे तो आरोपी को पेड़ पर आराम से सोते पाया। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment