रेंजर के आश्वासन पर माने ग्रामीण जीयनपुर: आजमगढ़ : आंधी के दौरान सगड़ी क्षेत्र में गिरे पुराने पेड़ों को आरा मशीन पर ले जाते समय फारेस्टर के के तिवारी द्वारा परेशान किए जाने से परेशान किसानों ने रविवार को सुदनीपुर गांव के पास स्थित आरा मशीन के पास फारेस्टर के खिलाफ किसानों ने जमकर हंगामा किया । हंगामा और प्रदर्शन की सूचना पर रेंजर नरेंद्र प्रताप सिंह ने टेलीफोन से किसानों से बात की और आश्वासन दिया कि फारेस्टर के ऊपर कारवाई की जाएगी । रेंजर के आश्वासन पर किसान शांत हुए ।किसानों ने आरोप लगाया कि आंधी में गिरे पेड़ों का क्षेत्र का फारेस्टर प्रति पेड़ 2000 रुपये लेने के बाद आरा मशीन पर लकड़ी चीरने दे रहा है और रूपए नहीं देने पर मुकदमा दर्ज करने का धमकी देते हैं । प्रदर्शन करने वालों में राजू सिंह अरुण पांडेय, मिठाई लाल, जहीर अहमद, भोला साहनी, अमित सिंह, रामानवती, सौरभ सिंह, हिमांशु सिंह, राजू सिंह, सुमित, रोशन सिंह आदि उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment