.

जीयनपुर : कृषि पट्टे की भूमि पर दबंगो का कब्जा,ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन

ग्रामीणों का आरोप,पूर्व मंत्री के इशारे पर नही हो रही कोई कार्यवाही
दो वर्षों से पट्टेधारक अधिकारियों से लगा रहे गुहार नही हो रही सुनवाई

सगड़ी/जीयनपुर। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर के मेहनाजपुर में दर्जनों ग्रामीणों की कृषि पट्टे की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है। जिसे लेकर मंगलवार को सगड़ी तहसील पर लगभग  12 बजे पीड़ित ट्रैक्टर ट्राली से तहसील पर पहुंचे और दबंगो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि जिले के एक पूर्व मंत्री के दबाव के चलते अब तक कार्यवाही नही की गई जिसे लेकर लोगो जमकर प्रदर्शन किया ज्ञापन सौंपा। इस सम्बंध में कृषि पट्टा जनवरी 1999 में खाता संख्या 151.2/3 रकबा 11.25 एकड़ का कृषि पट्टा लोगो को दिया गया था। जिसपर लगभग दो वर्ष पूर्व एक ब्लाक प्रमुख द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर लिया पर शिकायतों के बाद भी  अधिकारियों ने कोई कार्यवाही अबतक नही की जबकि दर्जनों बार दबंगो से जमीन खाली कराने की गुहार लगाई गई। पट्टा धारको ने सीधे पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्ही के रिश्तेदार है जनके इशारे पर अधिकारी कार्यवाही नही कर रहे है। एक बार पुन: प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा की नई सरकार में शायद कार्यवाही हो सके। फिलहाल ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र सौंपा है जाचं कर कार्रवाई की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालो में सुखारी राम,प्रमोद,श्यामलाल,केदार,प्रभावती,सुनरी देवी, विश्वनाथ आदि रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment