अमिलो/आजमगढ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरारानी समौधी मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर में दो बाईको की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरारानी समौधी निवासी मृतक बुधिराम चौहान 28 पुत्र छेदी मंगलवार को बाजार में जाने के लिये अपनी बाइक से निकला और जैसे ही अपनी गली से शाहगढ़-मुबारकपुर मुख्य मार्ग पर चढ़ा वैसे ही विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। जिसमें बुधिराम और दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर ले जाया गया जहाँ से गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय बुधिराम ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पियरोपूर निवासी सौरभ यादव 18 पुत्र रामकरन को स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। मृतक बुधिराम अपने पीछे पत्नी बेबी और दो बच्चे पुत्री काजल 5 वर्ष व पुत्र कृष्णा 3 वर्ष को छोड़ गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक कस्बे में स्थित एक बीज भंडार प्रतिष्ठान में नौकरी करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment