छोटी से छोटी समस्याओं के आने पर तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट निदान करें-डीएम आजमगढ़। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि गत वर्ष की भाति ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 26/27 जून को मनाया जाना संभावित है। ईद-उल-फितर(ईद) का त्योहार मुस्लिम समुदाय का एक पवित्र त्योहार है तथा पवित्र माह रमजान 28 मई से प्रारम्भ है ही । रमजान माह में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदो से ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा प्रात: 3.30 बजे सेहरी के लिए सूचित किया जाता है। उन्होने बताया कि सभी नमाजी सेहरी के बाद दिन में रोजा रखते है तथा सायंकाल मगरीब की नमाज के पूर्व रोजा अफ्तार/तनहा, सामूहिक रूप से करने के बाद नमाज अदा करते है। 26/27 जून ईद-उल-फितर (ईद) के दिन प्रात: 7.00 बजे से ईदगाहों एवं मस्जिदों मे सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग आना-जाना प्रारम्भ कर देते है। ईद की नमाज प्रात: 7.30 बजे से 9.00 बजे तक सम्पन्न होती है। उन्होने बताया कि ई-उल-फितर (ईद) के त्योहार पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जनपद में ईद का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तहसील सदर, लालगंज व मेंहनगर, सगड़ी के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह को नामित किया गया है तथा तहसील फूलपुर, निजामाबाद, मार्टीनगंज तथा बूढ़नपुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) बीके गुप्ता को नामित किया गया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली, सिधारी तथा रानी की सराय के लिए प्रशांत कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को जोनल मजिस्टेज्ट , मुबारकपुर, जहानागंज के लिए अशोक कुमार सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना देवगांव, बरदह, तरवां मेंहनगर के लिए अभय कुमार मिश्र उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना मेंहनगर के लिए जैनेन्द्र सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहनगर को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना जीयनपुर, बिलरीयागंज, रौनापार के लिए रवि रंजन उप जिला मजिस्ट्रेट सगड़ी को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना फूलपुर, पुलिस चैकी माहुल, थाना पवई के लिए मिश्रीलाल उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना दीदारगंज, सरायमीर के लिए कपिलदेव यादव उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टीनगंज को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना निजामाबाद, तहबरपुर, गंभीरपुर, खुदादादपुर के लिए अनिल कुमार सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद को जोनल मजिस्ट्रेट, थाना कन्धरापुर, कप्तानगंज, महराजगंज, अहरौला, अतरौलिया के लिए इन्द्र•ाान तिवारी उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर (ईद) पर्व को सकुशल एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए अपने तैनाती क्षेत्र की आवश्यकता, परिस्थितियों, संवेदनशीलता, साम्प्रदायिक, जातिगत समस्याओ को देखते हुए अपने पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें तथा उन्होने कहा कि छोटी से छोटी समस्याओं के आने पर तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर सर्तक दृष्टि रखते हुए त्वरित निदान कराकर ईद-उल-फितर (ईद) का त्यौहार सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment