.

प्रशासन ने खाली कराया चकमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा,मचा हड़कंप

दबंगो ने पाट दिया था रास्ता,ग्रामीणों को होती थी परेशानी
अतरौलिया/आजमगढ़। सरकारी चकमार्ग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा  कर बनाये गए खेत को तहसील प्रसासन ने मंगलवार को हटवाकर पुन: चकमार्ग बनवाया और गांव का रास्ता आसान कर दिया । सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने के चलाए जा रहे अ•िायान के तहत बुढ़नपुर तहसील के सरैया में तहसीलदार अम्बिका चौधरी व नायब तहसीलदार विराग पांडे के नेतृत्व में राजस्व टीम के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर के आदेश पर सरकारी चकमार्ग को काट कर अवैध रूप से खेत में मिला कर किये गए कब्जा को हटवा दिया। उक्त चकमार्ग को पुन: पटवा कर उसकी निशानदेही निर्धारित किया। नायब तहसीलदार विराग पांडे के अनुसार गाटा संख्या 347.0016 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के रूप में दर्ज है जिस पर गांव के भगवन दीन, पवन कुमार ने मिल कर चकमार्ग को काट काट कर खेत बना लिया था। जिसकी वजय से रास्ते का अस्तित्व ही समाप्त हो गया था। जिसकी वजह से गाव में आने जाने में काफी असुबिधा होती थी। ग्रामप्रधान के शिकायत पर स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाया, कड़ी मशक्क्त के बाद कब्जेदारों से रस्ते को खाली कराया गया। क्षेत्र में हो रही अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है। विराग पाण्डेय ने बताया की अब और भी ज्यादा संघन अभियान चला कर अवैध  कब्जेदार से सरकारी भूमि व तालाब खाली कराया जायेगा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment