आजमगढ़: योग दिवस की सफलता के लिए सामाजिक संगठन प्रयास संस्था ने एक दिन पूर्व ढ़ोल नगाड़े के साथ योग जागरण पद यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया। यह पदयात्रा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से निकलकर नगर के कलेक्ट्रेटी दफ्तर, बड़ादेव, चौक, पुरानी कोतवाली, सब्जी मंडी, कोलघाट रमायन मार्केट, सिविल लाइन होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। पदयात्रा में सभी करें योग रहे निरोग की आवाज तो बुलंद करते हुए सभी को जागरूक किया। पदयात्रा में भारत स्वाभिमान न्यास, पंतजलि योग समिति आजमगढ़ के सदस्य भी मौजूद रहे। इस बावत जानकारी देते हुए प्रयास के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि वैश्विक पटल पर भारत की सशक्त उपस्थिति का जीवंत प्रमाण है 21 जून का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। भारत की संस्कृति से योग का रिश्ता अनादि काल से रहा है। जिसे पूरे विश्व ने माना इसलिए आज पूरा विश्व योग दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ हैं जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लाइन में लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि नगर के पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम में पहुचंकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
इस अवसर पर ई सुनील यादव, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, अतुल श्रीवास्तव, डा वीरेन्द्र पाठक, शंभू दयाल सोनकर, रामजन्म मौर्य, रामनयन शर्मा, आशा, रीशू, उषा, अरूण, विवेक, कन्हैया,ऋषिकेश, आदर्श शुक्ला, संतोष विश्वकर्मा, राजीव कुमार, शिवचन्द्र, अरूण कुमार, दिनेश, आर्यन मौर्य, शंभू नरायन, नवनीत कुमार, राकेश, प्रेमचन्द्र, मीरा कसेरा, नीशा राय, संगीता, तनू, डा रंजना सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment