.

बीएसएनएल इम्लाइज यूनियन ने तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

आजमगढ़। अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु इम्लाइज यूनियन एंड एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के बैनर तले मंगलवार को कार्यालय के बाहर तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए बीएसएनएल ईम्पलाइज यूनियन के जिला सचिव आंनद कुमार सिंह ने बताया कि संगठन की तीन सूत्रीय मांगों में 01 जनवरी 2017 से बीएसएनएल कर्मचारियों/अधिकारियों को वेतन रिविजन तुरंत किया जाए, 01 जनवरी 2017 से बीएसएनएल पेंशनर की पेंशन रिविजन तुरंत किया जाये, बीएसएनएल में सीधी भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए 30 प्रतिशत सुपरनेशन बेनिफिट के साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाये, बीएसएएनल में ट्रेड यूनियन कार्यवाहियों को रोकने के लिए निकाले गये 8 मई 2017 के आदेश को बिना शर्त वापस लिया जाये शामिल हैं अगर सरकार हमारी मांगों को शीध्र पूरा नहीं करती है तो हम पुनः 13 जुलाई को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिला सचिव अवनीश सिंह ने बताया कि संगठन की मांगे जायज है, सरकारी हमारी मांगों पर विचार करे और अतिशीध्र हमारी समस्याओं का निस्तारण करें अन्यथा हम सभी वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। भारतीय मजदूर संघ के धर्मेन्द्र सिंह व पंचानन राय ने कहा कि कर्मचारियों पर सरकार का ढुलमुल रवैया हम कभी बर्दाश्त नहीं करेगे सरकार कर्मचारी हित में कार्य करें। धरने में कांता प्रसाद, राजेश सोनकर, राजाराम, आरएस राम, रामफेर राम, गौरव सिंह, मुनी लाल, सुनील सिंह, जितेन्द्र, प्रतिमा सिंह, मंजू राय, सुनील एसपी पांडेय, सुनील उपाध्याय, महेश कुमार, नंदलाल यादव, रामाश्रय, एसपी चौहान, अशोक तिवारी, राजपति देवी, आरके यादव, नंदलाल यादव, अशोक, जेपी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment