.

जी0एस0टी0 को लेकर व्याप्त भ्रांतियों एवं जिज्ञासाओं को दूर करेगा वाणिज्य कर विभाग

आज़मगढ़ 20 जून 2017 -- डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्य कर आजमगढ़ डा0 दयाशंकर बौद्ध ने बताया कि दिनांक 1 जूलाई 2017 से जी0एस0टी0 लागू होना प्रस्तावित है। विभिन्न ट्रेडों में व्याप्त भ्रांतियों एवं जिज्ञासाओं को दूर करने के लिए ट्रेड वाइज कार्यक्रम वाणिज्य कर विभाग आजमगढ़ कार्यालय, राहुल नगर मड़या आजमगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ट्रेड कपड़ा, रेडिमेड गारमेण्ट, होजरी, हैण्डलूम के लिए दिनांक 21 जून को 12.00 बजे से 2.00 बजे तक, ट्रेड बिल्डिंग मैटैरियल, आयरन, सीमेण्ट, प्लाईबोर्ड, मार्बल, टाइल्स के लिए दिनांक 22 जून को 12.00 बजे से 2.00 बजे तक, ट्रेड इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल गुडस, स्टेशनरी, प्रिन्टर, स्पोर्टस के लिए दिनांक 23 जून को 12.00 बजे से 2.00 बजे तक, ट्रेड किराना, एफएमसीजी गुडस, ज्वेलर्स, दवा, चीनी/ईट भट्ठा लिए दिनांक 24 जून को 12.00 बजे से 2.00 बजे तक, ट्रेड आटो मोबाइल्स, आटो पार्टस, हार्डवेयर, मशीनरी, मशीनरी पार्टस, साइकिल, कृषि उपकरण के लिए दिनांक 27 जून को 12.00 बजे से 2.00 बजे तक, ट्रेड संविदाकार, सिनेमाहाल, डी0टी0एच0, रेस्टोरेण्ट, होटल, कैटर्स, टेण्ट, क्लोरिस्ट, ट्रान्सपोर्टर के लिए दिनांक 28 जून को 12.00 बजे से 2.00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment