आजमगढ़। विकास खण्ड पल्हनी की ग्राम पंचायत ममरखापुर के ग्राम प्रधान बलिराम भारती ने बुधवार को पुलिस कप्तान से मिलकर अपने जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। पीड़ित प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत की गत 19 जून को हुई खुली बैठक में गाँव के सस्ते राशन की सरकारी दुकान गाँव के सेना के सिपाही स्व. मुंशीराम की विधवा पत्नी कुमारी देवी के नाम आवंटित किया गया। पुलिस बल तथा सम्बन्धित अधिकारियों व ग्राम पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत के इस निर्णय से असंतुष्ट कतिपय दबंग व गोलबन्द राजबहादुर, शिवकुमार , रामानन्द आदि ने निकटवर्ती गाँव मोजरापुर के प्रधान दीपचन्द यादव, सुरेन्द्र शंकर आदि ने गांव में हंगामा किया और उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ग्राम प्रधान बलिराम भारती ने बताया कि गाँव के कोटे की दुकान प्रभुनाथ यादव को आवंटित थी। राशन वितरण में अनियमितता की उपभोक्ताओं की शिकायत की जांच के बाद विभाग द्वारा निरस्त कर लगभग 5 किमी दूर पगरा को कोटेदार से अटैच कर दी गयी। कार्डधारकों की असुविधा के चलते प्रशासन के निर्देशानुसार 19 जून को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में गाँव की इस दुकान को वरीयता के आधार पर सर्व सम्मति से सैनिक की विधवा को आवंटित कर दी गयी है। पीड़ित प्रधान बलिराम ने पुलिस अधीक्षक से अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जान व माल की सुरक्षा की माँग की है।
Blogger Comment
Facebook Comment