आजमगढ़ : यूपी में सत्ता बदलते ही पदो पर काबिज समाजवादी पार्टी के लोगों को हटाने की कवायद शुरू हो गयी। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक के प्रमुख को हटाने के लिए आज भाजपा के लोगों ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। जिलाधिकारी ने जल्द ही जांच कराकर आगे की कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। यूपी की सत्ता बदलते ही पद पर काबिज विपक्षी प्रमुखों के खिलाफ सत्तापक्ष से जुड़े सदस्य और नेताओं ने गोलबंदी शुरू कर दी है। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के कोयलसा ब्लाक की ब्लाक प्रमुख श्रीमती कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आज क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा के नेतृत्व में लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यो का अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो उन्हें वोटिंग नही करने दिया गया और जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया गया था। अब वह चाहते है कि पुनः निस्पक्ष चुनाव हो। वही इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस आया है उसे वह डीपीआरओ के पास भेज रहे है और जांच कराकर अगर परिस्थिति आयी तो एक तिथि निर्धारित की जायेगी और पुनः चुनाव कराया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment