.

बन्दरों के आतंक से परेशान लोगों ने डीएम से लगायी गुहार

आजमगढ़: नगर के कालीचौरा आदि मुहल्लों के नागरिकों ने शनिवार को जिलाधिकारी से बन्दरों के उत्पात से निजात दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा। नागरिकों का कहना है कि नगर के कई मुहल्लों में बन्दरों की तादाद इतनी बढ़ गयी है कि वे छतों पर लगी पानी की टंकियों का ढक्कन खोल उसे गन्दा कर देते हैं। साथ ही सुखाने के लिए फैलाये गये कपड़ों को फाड़ देते हैं। साथ ही पेड़ पौधों के गमले तोड़कर नष्ट कर देते हैं। यही नहीं लोगों को काट भी लेते हैं जिससे आम लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि बन्दरों को कुसमी के जंगल में भेजवाने तथा मध्य प्रदेश की तरह इनकी संख्या नियंत्रित करने हेतु बन्ध्याकरण के उपाय किये जायें। इस मौके पर डॉ. अवधेश सिंह, हरिनाथ सिंह, डॉ. महेन्द्र कुमार प्रजापति, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, नगेन्द्र वर्मा आदि नागरिक उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment