आजमगढ़: शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक शोषण करने वाला दूर का रिश्तेदार मन भर जाने पर पीड़ित युवती से दूरी बनाने लगा। संबंध तोड़ने से पूर्व वह पीड़िता का दो बार गर्भपात कराया और अब अंतरंग संबंध के दौरान बनाई गई वीडियो क्लिप को इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है। स्वयं के चले जाने का एहसास होने पर पीड़ित युवती शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मिली और न्याय की गुहार लगाई। जहानागंज क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला उसका दूर का रिश्तेदार शादी का झांसा देते हुए उस से अवैध संबंध स्थापित कर लिया। प्रेमी की बातों में आकर लम्बे अर्से तक पीड़ित युवती शारीरिक शोषण का शिकार होती रही। इस दौरान गर्भ ठहर जाने पर प्रेमी युवक ने पीड़िता का दो बार गर्भपात कराया। इसके बावजूद युवती प्रेमी के शब्द जाल में फंस कर शारीरिक शोषण का शिकार होती रही। मजबूर युवती ने गत दिनों जब प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने पहले दहेज में चारपहिया वाहन की मांग कर दी। पीड़िता द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देने पर छलिया प्रेमी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। मजबूर होकर प्रियंका ने आपबीती परिजनों को बताया परिजन पीड़िता के साथ प्रेमी के घर पहुंचे और शादी का प्रस्ताव रखा तो युवक के परिजन मारपीट पर उतारु हो गए पीड़ित पक्ष ने गत 11 जून को मुकामी थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसकी प्रार्थना पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया तब से पीड़ित अन्याय के लिए उच्चाधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है इसी क्रम में शनिवार को पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाया है।
Blogger Comment
Facebook Comment