.

वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस :देश की रक्षा के लिए आत्माहुति के लिए तत्पर रहना चाहिए-अभिषेक 'दीनू'

आजमगढ़। नगर के तकिया चकला स्थित दुर्गावती सिलाई बुनाई केन्द्र पर वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक को मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू ने वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना विरले ही पैदा होती है उन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए अकबर की सेना से युद्ध  के मैदान में लोहा लिया और अपने जीते जी अपने राज्य व प्रजा की रक्षा करती रही। उन्होंने कहा कि वीरांगना दुर्गावती से प्रेरणा लेते हुए हमें भी अपने देश की रक्षा के लिए आत्माहुति के लिए तत्पर रहना चाहिए। ई0  रामनयन शर्मा ने वीरांगना दुर्गावती का जीवन संघर्ष मय रहा फिर भी अपने राज्य की आजादी के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया। वह निर्भीक साहसी और कर्तव्य निष्ठ महिला थी उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में गोंड समाज के बालिका कुमारी नन्दनी गोंड ने रानी दुर्गावती के जीवन दर्शन पर आधारित गीत प्रस्तुत के लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोखू साहू ने किया तथा संचालन कैलाश प्रसाद गोंड ने किया। इस मौके पर लक्ष्मण प्रसाद गोंड, बृजमोहन गोंड, महेन्द्र गोंड, कैलाश गोंड, शीला जायसवाल, ऊषा गोंड़, सुनीता, आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी क्रम में सिधारी स्थित महादेव इण्टर कालेज परिसर में अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे गोंड ने किया तथा संचालन पतरू गोंड ने किया। कार्यक्रम में रानी दुर्गावती के जीवन पर विस्तार के प्रकाश डालते हुए गोंड समाज के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख किया गया। अध्यक्ष भगवान प्रसाद गोंड ने वर्तमान समय में गोड समाज की बदहाली पर चर्चा करते हुए शासन का ध्यानाकर्षण हेतु विशाल जनसभा  करने का निर्णय लेते हुए गोंड समाज के सम्मान व हक के लिए संघर्ष किये जाने पर बल दिया। इस मौके पर सुबास गोंड, लौटू गोंड, लालबिहारी गोंड, गुलाब गोंड, ललक गोंड रामदेव गोंड, श्यामधारी गोंड, बनारसी गोंड पप्पू गोंड गया प्रसाद गोंड, मनोज कुमार गोंड, ओम प्रकाश गोंड आदि समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment