आजमगढ़। सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल की एक आपात बैठक शनिवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संगठन के कटरा स्थित कार्यालय पर हुई। इस बैठक में उस निर्णय का विरोध किया गया जिसमें एक विशिस्ट सूत्र द्वारा ज्ञात हुआ है कि आजमगढ़ से दिल्ली के लिए प्रतिदिन संचालित कैफियत एक्सप्रेस को आजमगढ़ से न चलाकर मऊ से चलाये जाने का प्रस्ताव आया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेष विक्रम श्रीवास्तव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आजमगढ़ से संचालित एकमात्र ट्रेन कैफियत एक्सप्रेस जो कि आजमगढ़ को दिल्ली से जोड़ती है उसे भी सत्ता के दबाव में मऊ से चलाये जाने का प्रस्ताव आया है। जब कि ज्ञात है कि इस ट्रेन की क्षमता आजमगढ़ जनपद के यात्रियों के लिए भी काफी कम है उस पर से एक अन्य जनपद का बोझ बढ़ाना अमानवीयता है। जिसकी हम घोर निंदा करते है। इस प्रकरण से देश के मा. रेल मंत्री और. प्रधानमंत्री को अवगत भी करायेंगे। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह, मोहम्मद अफजल, डा. राजीव पाण्डेय, निषीथ रंजन तिवारी, मनीष कृष्ण साहिल, दुर्गेष श्रीवास्तव, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment