आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के बसही गांव में शनिवार की सुबह बंजर भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल दंपत्ति को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसही ग्राम निवासी रामचेत यादव व उसके पडोसी राजबहादुर यादव के बीच घर के पास स्थित बंजर भूमि पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई मौके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष भारी पड़ा। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के रामचेत यादव (65), उसकी पत्नी फूला देवी (53) तथा पुत्र सुनील (29) घायल हो गए। उपचार के लिए घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर रामचेत व उसकी पत्नी फूला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। <
Blogger Comment
Facebook Comment