सगड़ी: आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बैदौली में स्थित आबादी के बीच पोखरी पर 40 वर्ष से पोखरे पर अवैध अतिक्रमण कर पाटा जा रहा था, जिस पर लेखपाल के 15 सी की रिपोर्ट के उपरांत तहसील न्यायालय द्वारा बेदखली के आदेश पर गाटा संख्या 131 में स्थित 18 बिस्वा पोखरे की जमीन को शासन द्वारा जेसीबी लगाकर हटाने का कार्य किया गया। पोखरे की जमीन कुछ लोगों द्वारा मंडई, कटरैन व शौचालय बना व मिट्टी डालकर अतिक्रमण किया गया था जिसको शनिवार को प्रशासन ने हटवाने का कार्य किया। अतिक्रमण करने वालों में मुराली पुत्र खुनखुन 0.020, दुईज पुत्र श्यामधारी 0.020 हेक्टेयर, राममूरत पुत्र बिरान,जयसिंह पुत्र महाराज, भगवानी पुत्र श्यामबली, व सतिराम पुत्र नेवाज ने पोखरे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर उप जिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन, तहसीलदार हीरालाल व नायब तहसीलदार मनीष कुमार द्वारा मौके रौनापार थाना की फोर्स लेकर अतिक्रमण हटाया गया। लेखपाल पंकज कुमार, दीपक, राजस्व निरीक्षक हरिहर प्रसाद गुप्ता मौके पर उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment