देवगांव:आजमगढ़ : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर ग्राम में शुक्रवार की देर रात परिजन छत पर सोते रहे और चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलानापुर ग्राम निवासी मुकेश चौहान रोजी रोटी के लिए बाहर रहता है तथा गांव के सिवान में घर बनाकर वहीं उसका परिवार रहता है। नित्य की भाँति शुक्रवार को भी परिवार के सभी लोग भोजन कर सो गए और मौका पाकर चोरों ने घर का चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर घर में रखा 15 हजार नकदी, ढाई लाख रुपए के जेवर समेत घर के सभी कीमती सामान चुरा ले गए जो घर मे था। गांव वासियों के अनुसार परिवार के लोगों के पास केवल वही कपड़ा बचा है जो शरीर पर था बाकी सब कुछ चोर उठा ले गए। नकदी , ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवर के अलावा स्टेबलाइजर,कंबल, प्रेस, मिक्सर तथा घर मे रखे अनाज के साथ बैंक पासबुक,एटीएम कार्ड, बीमा के कागजात भी चोर उठा ले गए। चोरी की घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब शनिवार को सुबह सो कर उठे। गांव के बाहर एक स्थान पर टूटा हुआ बक्सा आदि मिला है। घटना की तहरीर मुकेश की पत्नी कुसुम चौहान ने देवगांव कोतवाली मे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment