आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव के पास शनिवार की शाम को एक 58 वर्षीय बाइक सवार घर जा रहा था कि जैेसे ही गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज गति से बाइक सवार से टक्क्कर हो गई। इस दौरान दोनो बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा फरार हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को उपचार के दौरान स्थानीय अस्तपाल में भर्ती में कराया गया जहा हालत खराब होने पर परिजन देर शाम को जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रामसिंह राय पुत्र स्व.महेश शुक्रवार को बाइक से किसी कार्य से गये हुए घर वापस आते समय जैसे ही घर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बाइक ने टक्कर में मार दिया जिससें रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां हालत खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास तीन पुत्र है। पेशे वह कृषि कार्य करते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment