.

जगह जगह हुयी रोजा इफ्तार पार्टी : रमजान का मुबारक महीना नेक कार्यों के लिए विशेष है


आजमगढ़/शाहगढ़: रमजानुल मुबारक का 27वां दिन होते ही रोजेदारों की इफतार पार्टी का दौर भी अपने शबाब पर है। शनिवार की देर शाम को कोलपाडेंय बस्ती में युवा समाज सेवी व भोजपूरी कलाकार सलीम साजन की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सामाजिक एकता की मिशाल पेश किया। इसी क्रम में मुबारकपुर नगर के पुराखिजिर मुहल्ले में स्थित सालेहा साईबर कैफे पर रोजा इफतार का आयोजन शुक्रवार की शाम किया गया। जैसे ही इफतार का समय हुआ मस्जिदों से अजान की सदायें गूंजी। लोगों ने खजूर से रोजा इफतार कर उसके बाद लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान मौलाना मुहम्मद जावेद चिश्ती ने कहा कि रमजानुल मुबारक महीना गरीबों मजलूमों की सहायता व नेक कार्यों के लिए विशेष है। हर इंसान को अपने आस पड़ोस के लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि वह भूखे न रह जायें। इस अवसर पर मौलाना रहमतुल्लाह मिस्बाही, मुख्तार अहमद जे, काजी मुहम्मद इद्रीस अंसारी, काजी अजीजुर्रहमान अंसारी, हाफिज रेयाज अंसारी, तहजीब अनवर अंसारी, अनवर अली, मुहम्मद शकेब अनवर अंसारी, दिनेश मौर्या, अभिमन्यु शर्मा, राजु यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, आदि मुख्य रूप से शामिल थे। इसी क्रम में कुरैशी समाज द्वारा नगर क्षेत्र के तकिया मुहल्ले में एक मिनारा मस्जिद के समीप सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर रोजा खोला और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश किया। इस दौरान रोजा इफ्तार पार्टी में लोगों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। इफ्तार पार्टी के आयोजक सभासद शहजाद कुरैशी ने कहा की इफ्तार पार्टी से आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत बनाता है क्योंकि ऐसे आयोजनों से मुस्लिम भाइयों के साथ ही हिंदू भाइयों का समावेष होता है जो रिस्ते को और भी मजबूत बनाता है। इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से अब्दुल्ला कुरैशी, नजमी कुरैशी, शाहिद आजमी,परवेज अंसारी,मुन्ना कुरैशी,बबलू कुरैशी,गोलू सिंह,महेन्द्र यादव, रविन्द्र सिंह, मो आसिफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment