आजमगढ़। निजामबाद के सपा विधायक आलमबदी आजमी की नजर उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की सत्यता की तरफ गयी। विधायक की दृष्टि गुरूवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कुछ कदम दूरी पर ट्रेजरी कार्यालय के सामने गड्ढा भरने के कार्य पर गयी, जहां गिट्टी तारकोल गड्ढे में केवल गिरा दिया गया है। गड्ढा ज्यों का त्यों पड़ा है। उन्होंने अफ़सोस जताते हुए कहा कि शहर की सडकों के गड्ढा मुक्त होने का यह हाल है तो देहात की सड़कों का क्या हाल होगा। ठीक इसी प्रकार के हर गड्ढायुक्त सड़क का है। कमिश्नरी रोड इसका उदाहरण है। विधायक नेकहा कि जो भी निमार्ण हो रहा है उसमे मानक की अनदेखी की जा रही है। चार दिन पहले बानी सड़के उखाड़ना शुरू हो गयीं है । विधायक के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगो ने भी कहा कि सड़के जहां बन रही या बन गई है दो दिनो में ही उखड़ जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment